उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत में एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 9 लोग भी क्वॉरंटीन - almora news

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसे क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके अलावा उसके साथ रह रहे अन्य 9 लोगों को भी क्वॉरंटाइन किया गया है.

covid 19
covid 19

By

Published : Apr 6, 2020, 10:11 PM IST

रानीखेत: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत नगर में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला आने से हड़कंप मचा है. यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह से लौटा जमाती है. जमाती के संपर्क में आये 9 लोगों को एक होटल में क्वॉरंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज जायेंगे.

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर लौटे चारों जमातियों को प्रशासन ने 30 मार्च को क्वॉरंटाइन किया था. इनमें से एक जमाती की रिपोर्ट पाॅजिटव आयी है. प्रशासन ने जामाती के निवास स्थान कुरेशियान मोहल्ले में जाकर उसके साथ व पड़ोस में उसके संपर्क में आये नौ लोगों को क्वॉरंटाइन किया है. ये लोग भी उसके साथ बाथरूम व शौचालय का प्रयोग कर रहे थे.

जमाती मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है. कुरेशियान मोहल्ले में किराये पर रहता है और मिस्त्री का कार्य करता है. जमाती मरकज में शामिल होकर लौटने के बाद जिन लोगों के संपर्क में था, उसका पता लगाया जा रहा है.

पढ़े: पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर

बता दें कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के अलावा प्रशासन ने सात अन्य जमातियों को पूर्व में क्वॉरंटाइन किया था. जिन्हें मालरोड व चिलियानौल टीआरसी में रखा है. अब नौ और लोगों को क्वॉरंटाइन किया है. जिससे अब जिले में क्वॉरंटाइन किये गये लोगों की संख्या 19 हो गई है.

उपजिलाधिकारी अभय प्रताप ने बताया कि आज 16 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस ने आज शिव मंदिर, खड़ी बाजार व जरूरी बाजार की दुकानें बंद कराई. कुरैशियन मोहल्ला, सुदामापुरी और खड़ी बाजार में रह रहे लोगों को सलाह दी है कि वह अवावश्यक बाहर न निकलें. कुरैशियन मोहल्ले सहित अन्य मोहल्लों में सैनेटाइज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details