उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भुगतान को लेकर उत्पादकों ने दुग्ध संघ के खिलाफ किया प्रदर्शन

दुग्ध उत्पादकों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दुग्ध क्रय मूल्य 40 रूपया प्रति लीटर करने, प्रोत्साहन राशि एक रूपया प्रति लीटर दिये जाने और पशु आहार की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की है.

By

Published : Aug 27, 2019, 6:45 PM IST

दुग्ध व्यवसायी

अल्मोड़ा: दुग्ध भुगतान में हो रही देरी सहित अन्य मांगों को लेकर दुग्ध उत्पादकों ने गांधी पार्क में जमकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया. इस मौके पर दुग्ध व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को लेकर ज्ञापन भी भेजा. दुग्ध उत्पादकों का आरोप है कि उन्हें अक्टूबर 2018 से भुगतान नहीं हुआ है.

पढे़ें:हाईकोर्ट के आदेश का होगा पालन, तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव: अजय भट्ट

अल्मोड़ा के दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि दुग्ध संघ ने पिछले दो महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया है.जबकि कई बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा सहित डेरी विकास से जुड़े अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत भी की है. बावजूद इसके दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भी अक्टूबर 2018 से नहीं दी गयी है.

भुगतान को लेकर उत्पादकों ने दुग्ध संघ के खिलाफ किया प्रदर्शन.

वहीं, मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दुग्ध उत्पादकों ने लिखा है कि दुग्ध क्रय मूल्य 40 रूपया प्रति लीटर करने, प्रोत्साहन राशि एक रूपया प्रति लीटर दिये जाने और पशु आहार की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा पशुपालकों ने पशु आहार की बढ़ी हुई कीमत के बराबर सरकारी अनुदान बढ़ाने की मांग की है. दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय से किये जाने हेतु सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details