अल्मोड़ा: जिले के पूर्व सैनिकों ने रविवार को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया. वहीं सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो इसका खमियाजा केंद्र सरकार को आगामी लोक सभा चुनाव में भुगतना पडे़गा. इस पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री को अपना मांग पत्र भेजा.
मांग पूरी ना होने पर आगामी लोकसभा चुनावों का करेंगे विरोध: इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सुबेदार आनंद सिंह बोरा ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी पूर्व सैनिक आगामी लोक सभा चुनाव में केंद्र सरकार का विरोध करेंगे. जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को चुनाव में भुगतना पडे़गा. इस दौरान पूर्व सैनिकाें ने समान रैंक समान पेंशन की विसंगतियों को दूर करने, मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) से उपजे भेदभाव को दूर करने, डिसेबिलीटी पेंशन की विसंगति को दूर करने, रिजर्विस्ट पेंशनर व प्री मेच्योर रिटायर होने वाले सैनिकों को ओआरओपी देने, मानद पद के साथ आर्थिक लाभ देने, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, पारिवारिक पेंशन बढ़ाने, सेवादार प्रथा समाप्त करने, वीरता एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिए जाने वाले पदकों में पारदर्शिता लाने, अधिकारियों की तरह जेसीओ व जवानों को भी टाइम स्केल प्रमोशन दिए जाने आदि की मांग की.