उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर पैर पसार रहा नशे का कारोबार, साल-दर-साल बढ़ रहा आंकड़ा - शराब का कारोबार

अल्मोड़ा में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. बीते साल 2019 में पुलिस ने 27 लाख का अवैध गांजा, चरस और स्मैक बरामद की थी.

almora news
drug trafficking

By

Published : Jan 18, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:16 PM IST

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की शांत वादियों में नशे का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है. यहां के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर से जारी आकंड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं. जो बताने के लिए काफी है कि किस कदर ये कारोबार पहाड़ों में पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में आइये आपको अल्मोड़ा जिले के आकंड़े बताते हैं.

अल्मोड़ा में बढ़ रहा नशे का कारोबार.

अल्मोड़ा जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है. जिसके तहत बीते साल 2019 में पुलिस ने 27 लाख का अवैध गांजा, चरस और स्मैक बरामद की थी. जबकि, 61 नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े थे.

साल 2017 से 2019 तक आंकड़े-

मामले साल 2017 साल 2018 साल 2019
NDPS एक्ट में दर्ज मामले 27 36 33
पकड़े गए अभियुक्त 32 51 61
चरस 13.66 किलो 8.46 किलो 6.261 किलो
स्मैक 24.48 ग्राम 13 ग्राम 7.24 ग्राम
गांजा 80.69 किलो गांजा गांजा 486.769 688.355 किलो
अफीम 2 किलो

एसएसपी पीएन मीणा का कहना है कि नशे के खिलाफ अल्मोड़ा जिले में लगातार पुलिस चेकिंग और छापेमारी अभियान चला रही है. नया सवेरा अभियान चलाने के बाद नशे के कारोबारियों की लगातार धर पकड़ की गई. साथ ही पूरे जिले में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details