उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में 20 लाख की अफीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggler arrested in Someshwar

सोमेश्वर में पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 2 किग्रा के अधिक अफीम बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

Etv Bharat
सोमेश्वर में 20 लाख की अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2023, 5:00 PM IST

अल्मोड़ा/सोमेश्वर: पुलिस, एसओजी और एटीएस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सफलता हासिल की. संयुक्त टीम ने ने कोसी के निकट रानीखेत जाने वाले तिराहे पर एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर से दो किलो से अधिक की अफीम बरामद की गई है. मामले मे सोमेश्वर पुलिस ने खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ एवं थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम ने कोसी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वहां से जा रहे एक ट्रक से एक युवक कोसी में उतरा. पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. साथ ही उसकी चेकिंग भी की गई. जिसके बाद युवक के पास से 2.03 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नशा तस्कर का नाम विजय पाल है, जो भीकमपुर बहेड़ी का रहने वाला है.

पढ़ें-JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

पुलिस टीम नशा तस्कर को सोमेश्वर थाने लाई. जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया आरोपी अवैध रूप से बहेड़ी से अफीम लेकर आया था. वह बागेश्वर और ग्वालदम में इसकी बिक्री कर लाभ कमाने की फिराक में था, लेकिन कोसी में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उन्होंने बताया उसके पास से बरामद हुई अफीम की कीमत करीब 20 लाख रूपये से अधिक है. उन्होंने बताया नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details