उत्तराखंड

uttarakhand

पानी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव, दी चेतावनी

By

Published : May 29, 2019, 5:17 PM IST

Updated : May 29, 2019, 8:03 PM IST

पम्पिंग योजना में पानी की सप्लाई ठप होने से लमगड़ा ब्लाक के 3 दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी का संकट खड़ा हो गया है.

जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते ग्रामीण.

अल्मोड़ा: नगर के कपिलेश्वर पम्पिंग योजना में पानी की सप्लाई ठप होने से लमगड़ा ब्लाक के 3 दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी का संकट खड़ा हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

जानकारी देते ग्रामीण, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस और जिलाधिकारी.

बता दें कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीवान सतवाल की अध्यक्षता में लमगड़ा ब्लाक के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुचें. जहां उन्होंने लमगड़ा विकासखंड के कपिलेश्वर पम्पिंग योजना के ठप होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.

ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा स्टेशन की पेयजल लाइन पम्पिंग योजना में जोड़ दी गई है. जिससे इस क्षेत्र के किसी गांव की विद्दुत लाईन में शट डाउन होता है तो पम्पिंग बंद हो जाती है. जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दान सिंह पंवार ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि गांवों में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
अपर जिलाधिकारी बी एल फिरमाल ने बताया की ग्रामीणों ने मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 29, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details