अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कर विविध देयकों की वसूली और लंबित वादों के निस्तारण के आदेश दिए है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में आयोजित कानून व्यवस्था की मासिक बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बकायेदारों ने राजस्व देय को समय से जमा नहीं किया जा रहा है, उन पर कुर्की की कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संपत्ति नीलामी न होने की स्थिति में संपत्ति को राजस्व कब्जे में लेने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ मजिस्ट्रेट जांच के लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर किया जाए.