उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा को लेकर शासन की तैयारियां तेज, इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम से कराया रूबरू

बरसात में आपदा से निपटने के लिए राज्य आपदा प्राधिकरण विशेषज्ञ बी बी गणनायक ने आपदा संबंधित विभागों को इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए आपदा से निपटने की जानकारी दी.

आपदा संबंधित विभागों को इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के तहत जानकारी देते विशेषज्ञ.

By

Published : Jun 22, 2019, 5:01 PM IST

अल्मोड़ा:जिले में मानसून की दस्तक से पहले आपदा प्रबंधन को लेकर शासन की तैयारियां तेज हो गई हैं. आपदा के लिहाज से अल्मोड़ा जिला जोन 4 और 5 में आता है, जिसके चलते बरसात में आपदा से निपटने के लिए शनिवार को राज्य आपदा प्राधिकरण विशेषज्ञ बी बी गणनायक ने प्रशासन, पुलिस, परिवहन, एसएसबी, एसडीआरएफ समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों को इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के तहत प्रशिक्षण दिया.

जानकारी देतेजिला विकास अधिकारी मनुज गोयल और सीओ कमल राम आर्य.

बता दें कि शासन की ओर से इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए आपदा संबंधित विभागों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके लिए शासन की ओर से कई विशेषज्ञों को जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़े:विधानसभा अध्यक्ष ने जरुरतमंदों को बांटे 4.25 लाख रुपये के चेक

इस दौरान जिला विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि आपदा को लेकर अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें कर्मचारियों को आपदा के दौरान सूचना को त्वरित रूप से पहुंचाने से लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने और आपस मे सामंजस्य बैठाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details