अल्मोड़ा: राज्य मंत्री रेखा आर्य ने विकास भवन में जिले के अधिकारियों के साथ कोविड के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में कोरोना से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन किया गया है, जिससे कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. उनका कहवा है कि जल्द ही अल्मोड़ा कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है.
तीन दिन में जारी हो डेथ सर्टिफिकेट
उन्होंने जिलाधिकारी नितिन भदौरिया व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि कोरोना से हुई मौत में डेथ सर्टिफिकेट देने में कोताही न बरती जाए. मंत्री ने तीन दिन के अंदर डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
वात्सल्य योजना के लिए जरूरी है डेथ सर्टिफिकेट
उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर जिलाधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं कि तीन दिन के भीतर कोरोना मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाए, क्योंकि राज्य में वात्सल्य योजना लागू हो गई है. इसके तहत कोविड से मां बाप की मौत हो जाने के बाद उनके बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी सरकार के हाथों में होगी. इसके लिए भी यह डेथ सर्टिफिकेट होना जरूरी है.