उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ने बदला शादी का अंदाज, दूल्हा-दुल्हन ने PPE किट पहनकर लिए फेरे

अल्मोड़ा जिले में शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए.

married
पीपीई किट पहन दूल्हा- दुल्हन ने शादी

By

Published : May 7, 2021, 11:28 AM IST

Updated : May 7, 2021, 4:00 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना के चलते शादियों का ट्रेंड ही बदल गया है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के लाट गांव में, जहां गुरुवार को जहां शादी के कुछ घंटों पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसकी सूचना प्रशासन को दी गई और शादी के लिए पीपीई किट मुहैया कराने जाने की मांग की गई. दूल्हा-दुल्हन समेत पंडित ने पीपीई किट पहनकर शादी पूरी करवाई, जिसके बाद दुल्हन को उसके मायके में ही क्वारंटाइन किया गया. दूल्हे के बिना अपनी दुल्हन लिए वापस जाना पड़ा.


मामला अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के लाट गांव का है. शादी से दो दिन पहले लड़की की तबीयत खराब होने से उसकी कोरोना जांच कराई गई. बारात घर पहुंचने के कुछ घंटे पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. बारात राजस्थान के बीकानेर से अल्मोड़ा पहुंच गई थी. ऐसे में लड़की पक्ष ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एसडीएम की ओर से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी की इजाजत दी गई.

लिहाजा गांव में पीपीई किट उपलब्ध कराई गई. इसके बाद मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गई. इसके बाद दुल्हन को क्वारंटाइन कर दिया गया. इस दौरान पीपीई किट पहनकर पूरी शादी हुई. दूल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, भाई और पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराई गई. विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर एक दूसरे के गले में माला पहनाकर सात फेरे लिए. बारात राजस्थान के बीकानेर से आई थी. अब दुल्हन को क्वारंटीन कर दिया गया है. फिलहाल दूल्हा शादी कर वापस चला गया है. अब वह दुल्हन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अपने साथ ले जाएगा.

पढ़ें: कोरोना से जंग में दो निशुल्क एंबुलेंस चलाएगा निरंजनी अखाड़ा

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को ग्रामीणों ने दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना दी. जिसके बाद विवाह समारोह में सभी लोगों को पीपीई कीट उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद शादी की रस्म पूरी हुई.

Last Updated : May 7, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details