अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को राहत, बागी सज्जन टम्टा ने वापस लिया नामांकन - सज्जन टम्टा
2019-03-27 10:53:12
टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता सज्जन लाल टम्टा ने बगावत कर दी थी. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.
अल्मोड़ा:देवभूमि की अल्मोड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के लिए राहत भरी खबर है. लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस से बागी हुए वरिष्ठ नेता सज्जन लाल टम्टा मान गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना नामांकन भी वापस ले लिया है.
दरअसल अल्मोड़ा से टिकट नहीं मिलने से नाराज सज्जन टम्टा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था. इसके बाद बुधवार सुबह सज्जन टम्टा को मनाने उनके घर जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक मनोज तिवारी पहुंचे. इस दौरान सज्जन टम्टा से कांग्रेस नेताओं ने लंबी मुलाकात की.
मुलाकात के बाद सज्जन टम्टा ने कहा कि उनकी पार्टी से नाराजगी दूर हो गई है. जिस वजह से उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने उनको भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है. ऐसे में अब उनका मकसद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जीताना है.