उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर में मकर संक्रांति की धूम, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - Makar Sankranti in Bageshwar

makar sankranti festival, Makar Sankranti in Bageshwar आज मकर संक्रांति है. देशभर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

Etv Bharat
बाबा बागनाथ की नगरी में मकर संक्रांति की धूम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 3:23 PM IST

बागेश्वर में मकर संक्रांति की धूम

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू-गोमती और विलुप्त सरस्वती के पावन संगम पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह अंधेरे से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ पावन जल में आस्था की डुबकी लगाते रहे.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला समिति ने नदी के तट पर स्नानागार बनाए हैं. इस मौके पर विभिन्न संगठन श्रद्धालुओं को स्नान के तत्काल बाद गरमागरम चाय फ्री में उपलब्ध करा रहे थे. स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने बाबा बागनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया. बागेश्वर के धार्मिक महत्व को देखते हुए इसे कुमाऊं की काशी के नाम से जाना जाता है.

पढे़ं-कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंची कुमारी शैलजा, बोलीं- विकास में हो सभी का हिस्सा

मकर संक्रांति से माघ मास के तीन दिनों का विशेष महत्व माना गया है. इन तीन दिनों में भक्त संगम तट पर स्नान कर बाबा बागनाथ का जलाभिषेक करते हैं. अधिकांश श्रद्धालु तीन दिनों का उपवास रखते हैं. जिसे त्रिमाघी के नाम से जाना जाता है. इन तीन दिनों में व्रत, पूजा के साथ तिल और अन्य वस्तुओं का दान करने का अत्यधिक महत्व माना गया है. जिले के अलावा बाहर से भी लोग यहां स्नान और पूजा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में आते हैं. इस दिन स्नान, दान के साथ सरयू तट पर यज्ञोपवीत कराने का भी प्रचलन है.

पढे़ं-हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय जू में दिखेंगे 5 महाद्वीपों के वन्य जीव, 27 करोड़ का बजट मिलने पर CM ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details