सोमेश्वरः पशुपालन विभाग की ओर से सोमेश्वर में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण 130 मवेशियों को लेकर पहुंचे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सर्वश्रेष्ठ पशुओं के पशुपालकों को पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने क्षेत्र के पशु पालकों से उन्नत पशुपालन के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने और पशुओं के स्वास्थ्य की समय-समय पर विभागीय डॉक्टरों से जांच कराने की भी अपील की.
प्रदर्शनी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवींद्र चंद्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी पशु पालकों को दी. इस प्रदर्शनी में चैंपियन पशु का खिताब लोद गांव के शेर बहादुर की दुधारू भैंस को मिला. जबकि प्रदर्शनी में स्वदेशी दुधारू, स्वदेशी सूखी और क्रॉस ब्रीड की स्वदेशी और दुधारू गायों और भैंसों को प्रतिभाग कराया गया.