उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में पशुपालन विभाग की प्रदर्शनी, राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशुपालकों को किया पुरस्कृत - सोमेश्वर में पशुपालन विभाग

सोमेश्वर में पशु प्रदर्शनी के दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशुपालकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेने और पशु पालन को आजीविका का साधन बनाने की अपील की.

rekha arya
rekha arya

By

Published : Jan 30, 2021, 8:14 PM IST

सोमेश्वरः पशुपालन विभाग की ओर से सोमेश्वर में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण 130 मवेशियों को लेकर पहुंचे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सर्वश्रेष्ठ पशुओं के पशुपालकों को पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने क्षेत्र के पशु पालकों से उन्नत पशुपालन के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने और पशुओं के स्वास्थ्य की समय-समय पर विभागीय डॉक्टरों से जांच कराने की भी अपील की.

प्रदर्शनी के दौरान मवेशियों के साथ पशुपालक.

प्रदर्शनी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवींद्र चंद्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी पशु पालकों को दी. इस प्रदर्शनी में चैंपियन पशु का खिताब लोद गांव के शेर बहादुर की दुधारू भैंस को मिला. जबकि प्रदर्शनी में स्वदेशी दुधारू, स्वदेशी सूखी और क्रॉस ब्रीड की स्वदेशी और दुधारू गायों और भैंसों को प्रतिभाग कराया गया.

पढ़ेंः शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता यादव ने कहा कि पशुपालकों की मांग पर हर वर्ष अलग-अलग घाटी में पशु प्रदर्शनी आयोजित कर पशुपालकों को योजनाओं का लाभ देने के साथ प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details