सोमेश्वर:पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते छानी कौसानी में एक ग्रामीण की गौशाला ध्वस्त हो गई. गौशाला के अंदर तीन मवेशी बंधे हुए थे. जिनमें से दो मवेशियों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि एक मवेशी की गौशाला में दबकर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, छानी कौसानी में स्थित रतन राम की गौशाला आज सुबह तकरीबन तीन बजे भरभरा कर गिर गया. गौशाला गिरने की आवाज सुनकर उसके बगल में रह रहे रतन राम और उनके परिवार के सदस्य बाहर निकले. परिवारजनों को गौशाला ध्वस्त अवस्था में मिला. जिसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सालय और आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर गौशाला के मलबे में दबे दो मवेशियों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि एक मवेशी की दबकर मौत हो गई.