उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: कौसानी में गौशाला ध्वस्त होने से मवेशी की मौत, शासन से मुआवजे की मांग - cattle died due to rain in chhani kausani

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. अल्मोड़ा के छानी कौसानी में एक ग्रामीण की गौशाला ध्वस्त हो गई. जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई.

etv bharat
छानी कौसानी में गौशाला ध्वस्त होने से मवेशी की मौत

By

Published : Aug 11, 2020, 6:34 PM IST

सोमेश्वर:पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते छानी कौसानी में एक ग्रामीण की गौशाला ध्वस्त हो गई. गौशाला के अंदर तीन मवेशी बंधे हुए थे. जिनमें से दो मवेशियों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि एक मवेशी की गौशाला में दबकर मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, छानी कौसानी में स्थित रतन राम की गौशाला आज सुबह तकरीबन तीन बजे भरभरा कर गिर गया. गौशाला गिरने की आवाज सुनकर उसके बगल में रह रहे रतन राम और उनके परिवार के सदस्य बाहर निकले. परिवारजनों को गौशाला ध्वस्त अवस्था में मिला. जिसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सालय और आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर गौशाला के मलबे में दबे दो मवेशियों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि एक मवेशी की दबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

घटना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक आनंद राम ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है. जबकि पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों ने गाय का चिकित्सीय परीक्षण कर मामले की जानकारी और रिपोर्ट प्रशासन को दे दी है. इस आपदा के बाद पीड़ित रतन राम ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है. गौशाला ध्वस्त होने के कारण उसे भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही मृत मवेशी का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details