उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिरा कैंटर, चालक की मौत - सोमेश्वर हिंदी समाचार

बताया है कि चालक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भुवन गोस्वामी, निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के रूप में हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है

someshwar
सोमेश्वर सड़क हादसा

By

Published : Jan 17, 2021, 11:17 AM IST

सोमेश्वर: अल्मोड़ा हाईवे स्थित रनमन में दिरोड़ी देवी मंदिर के पास खड़िया से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

पुलिस ने मुताबिक ये हादसा सोमेश्वर अल्मोड़ा हाईवे स्थित दिरोड़ी देवी मंदिर के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि जहां एक खड़िया से लदा कैंटर अल सुबह इस मार्ग से गुजर रहा था. तभी अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. वहीं हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ITDA बनाएगा साइबर वॉलिंटियर्स, क्राइम के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

वहीं चालक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भुवन गोस्वामी, निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के रूप में हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details