उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में ईंट से भरा ट्रक घर की छत पर जा गिरा, हादसे में एक की मौत - व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबने से मौत

अल्मोड़ा के बाड़ेछीना इलाके में ईटों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे मकान की छत पर आ गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि, चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.

Almora truck accident
अल्मोड़ा में ट्रक एक्सीडेंट

By

Published : Jul 4, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 11:57 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सड़कें खूनी हो रही हैं. देर रात भी अल्मोड़ा के बाड़ेछीना इलाके में ईंटों से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक मकान की छत पर आ गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात ईटों से भरा एक ट्रक हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा था. बाड़ेछीना के पास ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर जा गिरा. जिसमें से चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन दूसरे व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल के कुल्लू में खाई में गिरी निजी बस, अब तक 10 लोगों की मौत, स्कूली छात्र भी थे बस में सवार

ट्रक हादसे में मृतक का नाम
पंकज धपोला (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बिलखेत, बागेश्वर.
वहीं, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति का शव क्रेन और जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला. जिसे टीम ने जिला पुलिस को सुपुर्द किया. जिस घर पर ये वाहन गिरा है, वो भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details