अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी के जीआइसी मैदान में इन दिनों अल्मोड़ा महोत्सव की धूम मची हुई है. महोत्सव में शुक्रवार रात बॉलीवुड गायक श्रद्धा पंडित और एमटीवी सीधे पहाड़ से फेम रैपर गौरव मनकोटी के नाम रही. वहीं श्रद्धा पंडित और गौरव मनकोटी के गानों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.
गौर हो कि जीआईसी मैदान में चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड की जानी मानी गायक श्रद्धा पंडित के स्टेज पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने अपनी संगीत का जादू बिखेरा लोग झूमने को मजबूर हो गए. सुर संगीत के इस बेहतरीन जुगलबंदी के बीच अधिकारी भी देर रात तक थिरकत दिखाई दिए. जिले के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत आला अधिकारी ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.