उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका - Bollywood actor Ranveer Singh our Deepika Padukone Almora pahuche

बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

bollywood actor ranveer singh and deepika
अल्मोड़ा बिनसर पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण .

By

Published : Nov 16, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 5:40 PM IST

अल्मोड़ा: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा के बिनसर में प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. वह अल्मोड़ा के बिनसर स्थित एक रिजार्ट में ठहरे हैं. बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की विगत 14 नवम्बर को शादी की तीसरी सालगिरह थी. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अल्मोड़ा के बिनसर पहुंची हैं. मालूम चला है कि रविवार को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिल्ली से सीधे हेलीकॉप्टर से डीनापानी स्थित हेलीपैड पर उतरे. हेलीपैड पर उतरने की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी. यहां से दोनों कार से सीधे बिनसर स्थित मैरी बुडन ऐस्टेट (Mary Budden Estate) रिजार्ट में पहुंचे.

पढ़ें-एक-दूजे के हुए अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री पत्रलेखा, कही दिल की बात

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी. शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दीपिका-रणवीर ने इसके बाद भारत आकर मुंबई और बेंगलुरु में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह पर बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर गए थे. इसके बाद दोनों अमृतसर में गोल्डन टेंपल गए थे. इस बार बॉलीवुड का यह कपल अल्मोड़ा की वादियों में पहुंचा है.

पढ़ें-'पृथ्वीराज' में उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश: अक्षय

दीपिका और रणवीर दोनों ही इस समय अपने काम को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. रणवीर सिंह दिल्ली में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अल्मोड़ा पहुंचे हैं.

जानिए क्यों प्रसिद्ध है बिनसर:अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्राकृतिक सौंदर्यता के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी जगह है, जो कि संरक्षित क्षेत्र है. देवदार, बांज, बुरांश के जंगलों से घिरा यह पूरा क्षेत्र अब एक वन्य अभयारण्य बन चुका है. यहां स्थित जीरो प्वाइंट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. जीरो प्वाइंट से हिमालय की विभिन्न चोटियां केदारनाथ, चौखंबा, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल आदि चोटियों के दर्शन होते हैं.

हर साल यहां हज़ारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इससे सरकार को भी लाखों का राजस्व प्राप्त होता है. नए वर्ष को लेकर इन दिनों यहां पर्यटक प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं.बता दें कि, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर अल्मोड़ा ताकुला मार्ग में स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, जो लगभग 49.59 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी.

बिनसर विभिन्न पहाड़ी वनस्पतियों के साथ जीव-जन्तुओं की कई प्रजातियों को संरक्षण प्रदान करता है. यहां वन्य जीवों में तेंदुआ, जंगली बिल्ली, भालू, हिरण, कस्तूरी हिरण आदि पाए जाते हैं. इसके साथ ही यहां पक्षियों की 200 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. जिनमें आप तोता, ईगल्स, कठफोड़वा आदि पक्षियों को भी यहां देख सकते हैं.

Last Updated : Nov 16, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details