उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब दरों में कटौती के पक्ष में बोले BJP प्रदेश प्रवक्ता, कहा- राजस्व में होगी बढ़ोतरी - अल्मोड़ा में आबकारी विभाग

शराब के दाम कम करने के बाद घेरे में आई प्रदेश सरकार को बचाने के लिए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शराब के दाम कम होने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी.

bjp-state-spokesperson
शराब दरों में कटौती के पक्ष में बोले BJP प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : Feb 26, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 3:09 PM IST

अल्मोड़ा: नई आबकारी नीति के तहत शराब के दाम कम करने के बाद प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के निशाने पर आई सरकार का बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बचाव किया. साथ ही उन्होंने कहा कि दाम कम होने से राजस्व बढ़ने के साथ ही बाहरी प्रदेशों से होने वाली शराब की तस्करी पर भी लगाम लगेगी.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि विपक्ष शराब के दामों में कटौती पर हंगामा करके टीआरपी बटोरना चाह रही है. उत्तराखंड सरकार को अपेक्षाकृत राजस्व शराब से नहीं मिल पा रहा है, इसका कारण है कि हरियाणा और पंजाब की शराब की लगातार यहां तस्करी हो रही है. उन्होंने कहा कि वहां की सस्ती शराब यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रही है.

शराब दरों में कटौती के पक्ष में बोले BJP प्रदेश प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रों की शराब लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है. इसके लिए सरकार ने शराब के दरों में कटौती करने का फैसला लिया है जिससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही बाहरी प्रदेश से शराब की अवैध तस्करी पर भी लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष शराब के मूल्यों को जबरन बसों के किराए से जोड़कर हंगामा कर रहा है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details