उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर पहुंचे बंशीधर भगत का किसी ने किया स्वागत, तो कहीं झेलना पड़ा विरोध - bjp state president bansidhar bhagat

सोमेश्वर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों का गुणगान किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

someshwar
सोमेश्वर पहुंचे बंशीधर भगत

By

Published : Jan 8, 2021, 5:54 PM IST

सोमेश्वर:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमेश्वर के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को जीरो टॉलरेंस की सरकार बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ठीक-ठाक काम कर रही है और आम लोगों के हित में फैसले ले रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है. भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. सोमेश्वर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों का साथ स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबाधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 चुनावों में प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतने का पार्टी का लक्ष्य है. सभी विधान सभाओं में कार्यकर्ताओं से संवाद किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही.

पढ़ें-निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किये गये है. कांग्रेस पार्टी को उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 70 वर्ष तक शासन किया. लेकिन विकास के नाम पर कांग्रेसियों ने लूट खसोट करने के साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. लेकिन आज प्रदेश और केंद्र में भाजपा की जीरो टॉलरेंस की सरकारें चल रही है और डबल इंजन पूरी तरह से अच्छा काम कर रहा है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने राज्य सरकार की योजनाओं को जन कल्याण की योजनाएं बताते हुए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देना, पोषण अभियान तथा गौरा देवी कन्या धन सहित महिलाओं के ऊपर होने वाले उत्पीड़न पर उन्हें सुरक्षा प्रदान किए जाने आदि योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच रखा.

कांग्रेस ने किया विरोध

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सोमेश्वर पहुंचने पर विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. उन्होंने राज्यमंत्री रेखा आर्य के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और क्षेत्र का विकास रोकने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details