उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA-NRC के समर्थन में सड़क पर उतरी बीजेपी, देश हित में बताया ये कानून - चौखुटिया में बीजेपी की सीएए पर समर्थन रैली

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी का जन जागरुकता अभियान शुरू हो गया है. इसी क्रम में पहले दिन अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया, सोमेश्वर और चमोली जिले के थराली में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

bjp
राज्य मंत्री रेखा आर्य

By

Published : Jan 5, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:03 PM IST

द्वाराहाट/सोमेश्वर/थरालीःनागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में पिछले एक महीने से हो हल्ला मचा है. कई जगह विरोध में जुलूस निकाले जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी इस कानून को देश हित में बताकर विपक्षी पार्टियों पर आमजन को बरगलाने का आरोप लगा रही है. ऐसे में हाई कमान के निर्देश पर बीजेपी पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं ने बीड़ा उठाया है सीएए के प्रति जागरुकता फैलाने का. 5 जनवरी से 15 जनवरी तक बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौखुटिया और सोमेश्वर शहर में जागरुकता कार्यक्रम चलाया.

CAA-NRC के समर्थन में सड़क पर उतरी बीजेपी


कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और इस कानून को देश हित में बताया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर इस कानून को आमजन के सामने गलत ढंग से पेश करने का भी आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम हर घर और हर देशवासी के पास जाकर इस कानून के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करेंगे.

पढ़ेंः विकासखंड कालसी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, जीपीडीपी पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा शहर में सुबह10 बजे बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र संगेला की अध्यक्षता में तमाम मंडल कार्यकर्ताओं ने चौखुटिया के चांदीखेत बाजार में एकत्र होकर बाजार में जुलूस निकाला. ये जुलूस चांदीखेत के बाजार से होते हुए क्रांतिवीर चौक तक पहुंचा.

पढ़ेंः 15 जनवरी के बाद टोल के लिए नेशनल हाईवे पर नहीं रुकेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

सोमेश्वर
वहीं, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए कानून को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया. रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने इस कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. राज्य मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम बीजेपी पार्टी के वक्ताओं ने कांग्रेस और वामपंथी दलों को देश के विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बताया. साथ ही मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा का वादा किया.


राज्य मंत्री रेखा आर्य के आवास परिसर में बीजेपी मंडल कमेटी ताकुला, स्याहीदेवी, हवालबाग और सोमेश्वर के कार्यकताओं ने एक सभा आयोजित की. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से मुस्लिम समुदाय के हितों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा. कांग्रेस और वामपंथी दलों पर देश मे दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए रेखा आर्य ने कहा कि इस कानून में नागरिकता देने का प्रावधान है न कि नागरिकता छीनने का.

थराली
ब्लॉक सभागार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल विस्तारीकरण, सीएए और एनआरसी के समर्थन में विस्तृत चर्चा की. बैठक में जनजाति आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामकिशन रावत ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आमजन को प्रेरित करने की बात कही. राज्यमंत्री रावत ने कहा कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष भ्रामक राजनीति कर रहा है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details