उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, कहा- 'ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ, विधायक निधि से काम पाओ' - बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल

प्रदेश में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस ऑडियो में विधायक ब्लॉक प्रमुख बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना( फाइल फोटो)

By

Published : Nov 2, 2019, 1:29 PM IST

अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में विधायक जीना कहते नजर आ रहे हैं कि ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ, तुम्हें पूरे पांच साल तक विधायक निधि से मैं काम दूंगा.

वायरल ऑडियो में विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना बीजेपी समर्थित ब्लॉक प्रमुख बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इसमें वो किसी क्षेत्रवासी से कह रहे हैं कि 'तुम आठ लोग हो, सराईखेत के ब्लॉक प्रमुख हमारा बनना चाहिए. मैं तुम्हारा विधायक हूं. आखिर तुम लोगों को विधायक निधि से 4-4 लाख के काम मुझे ही देना है. इसलिए आप लोग मुझसे मिलो और ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ. हमारे पास बहुमत है. अगर तुम्हें अपने विधायक यानी मुझसे कोई नाराजगी है तो मिलकर बताओ उसका भी समाधान किया जाएगा, लेकिन दूसरे साइड मत जाओ.'

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस को झटका, मयूख महर ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

विधायक से जब इस वायरल प्रकरण में फोन से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि वायरल ऑडियो उनका ही है. लेकिन ये ऑडियो पूरा न होकर आधा है. इसमें उनके किसी विरोधी ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details