उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: मलबा आने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे - बाड़ेछीना-शेराघाट मार्ग पर जाम

अल्मोड़ा जिले में बीती देर रात हुई बारिश की वजह से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर मलबा आ गया. मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

uttarakhand
बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बाधित

By

Published : Jun 18, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:26 PM IST

अल्मोड़ा: बीती देर रात भारी बारिश के कारण बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर मलबा आ गिरा. इसकी वजह से मार्ग पर आवागमन बाधित है. रास्ता बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने छोटी गाड़ियों के जाने के लिए फिलहाल रास्ता खोल दिया है.

मलबा आने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बंद

कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग में कई जगह मलबा आ जाने के कारण सड़क बंद हो गयी. आज सुबह से ही सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. मार्ग अवरुद्ध होने से मुम्बई-दिल्ली समेत विभिन्न शहरों से अपने घर लौट रहे प्रवासी भी फंसे हैं. प्रशासन ने बाहर से आने कारण प्रवासियों को वाहन में ही रहने की सख्त हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के ठाणे से लाल0कुंआ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर लौटे प्रवासी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि मौके पर लोनिवि की टीम सड़क खोलने के लिए जीसीबी के साथ पहुंची है. मार्ग को खोलने का कार्य जारी है. फिलहाल छोटी गाड़ियों के निकलने लायक मार्ग को खोल दिया गया है. जल्द ही मार्ग पर आवागमन सुचारू हो जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details