अल्मोड़ा: लॉकडाउन का सबसे गहरा असर उद्योगों पर पड़ा है. देशभर में उद्योग धंधों को लॉकडाउन से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि इस संकट से देश को उबारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई. जिसमें उद्योगों के लिए भी सरकार ने कई सौगात दी है. जिसके बाद अल्मोड़ा जिले में स्थापित सूक्ष्म व लघु उद्योग व्यवसायियों में भी उम्मीद की एक आस बंधी है.
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हिमालया प्रोडक्ट नाम से जूस और जैम जैली की यूनिट चला रहे आशुतोष पांडेय का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. जिसके कारण इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगो की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है. लेकिन वित्त मंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में सूक्ष्म उद्योगों में निवेश की सीमा 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने के बाद आने वाले दिनों में छोटे-मझोले उद्योगों को काफी लाभ होगा.
उनका कहना है कि अभी उनको उद्योग चलाने की अनुमति तो मिल गयी है, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन बंद होने के कारण अभी भी फायदा नही हो पा रहा है.