अल्मोड़ाःकोरोना की दूसरी लहर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड की मित्र पुलिस शानदार काम कर रही है. बेंगलुरू की एक किशोरी की मदद की गुहार पर अल्मोड़ा पुलिस 40 किलोमीटर दूर मदद देने पहुंच गई. पुलिस ने 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जरूरतमंद परिवार के घर सामान पहुंचाया.
बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर बेंगलुरू से एक बालिका ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी. बालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र तल्ला गैराड़ गांव में रहते हैं.