उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में भी मिले चार जमाती, संपर्क में आने वालों को किया गया क्वारंटाइन - Almora District Administration

तब्लीगी जमात से लौटे लोगों को लेकर प्रशासन सख्त है. मरकज में शामिल हुए लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है.

Almora
जमातियों पर अल्मोड़ा जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 3, 2020, 6:53 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना महामारी को लेकर देश के लिए संकट बने तब्लीगी जमात को लेकर अल्मोड़ा जिला प्रशासन सख्त है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे चार तब्लीगी जमातियों की सूचना मिलने पर उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

अल्मोड़ा में भी मिले चार जमाती.

डीएम अल्मोड़ा ने बताया कि तब्लीगी जमात के लोगों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों से क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. फिलहाल अभी तक सभी जमातियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. वहीं, क्वारंटाइन किए गए जमातियों का रोज हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.

पढ़े-खुशखबरी: कोरोना के मरीजों को मिलेगी 'प्राण वायु', IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर

वहीं, अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों के लिए बेस अस्पताल और रानीखेत के जिला अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जहां से अब तक 15 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से अब तक 10 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है और 5 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं, अल्मोड़ा में अब तक 79 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि 11 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details