अल्मोड़ा: प्रशासन की ओर से गलत तरीके से बनाये गए फर्जी राशन कार्डों को निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उधर सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन करने के लिए प्रशासन ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन तय की है. बताया जा रहा है कि जो राशन कार्ड एक अक्टूबर तक ऑनलाइन नहीं कराया जाएगा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ऐसे राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा.
अल्मोड़ा में प्रशासन की ओर से सभी राशन कार्डों को ऑनलाईन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन अभी तक 87 प्रतिशत राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो सके हैं, जबकि 13 प्रतिशत राशन कार्ड ऑनलाईन होने अभी बाकी हैं. उपजिलाधिकारी सदर और प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन करने की प्रकिया जारी रहेगी.