उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 सितंबर तक ऑनलाइन करा लें राशन कार्ड, वरना बढ़ सकती है परेशानी - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

अल्मोड़ा में प्रशासन की ओर से सभी राशन कार्डों को 30 सितंबर तक ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए गए हैं. जो कार्ड निर्धारित समय में ऑनलाइन नहीं कराए जाएंगे, उन्हें निरस्त करने की बात कही जा रही है.

almora
राशन कार्ड के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

By

Published : Sep 7, 2020, 1:15 PM IST

अल्मोड़ा: प्रशासन की ओर से गलत तरीके से बनाये गए फर्जी राशन कार्डों को निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उधर सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन करने के लिए प्रशासन ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन तय की है. बताया जा रहा है कि जो राशन कार्ड एक अक्टूबर तक ऑनलाइन नहीं कराया जाएगा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ऐसे राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा.

प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा विश्वकर्मा.

अल्मोड़ा में प्रशासन की ओर से सभी राशन कार्डों को ऑनलाईन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन अभी तक 87 प्रतिशत राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो सके हैं, जबकि 13 प्रतिशत राशन कार्ड ऑनलाईन होने अभी बाकी हैं. उपजिलाधिकारी सदर और प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी राशन कार्डों को ऑनलाइन करने की प्रकिया जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: रामनगर में 45 भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास

उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने की दशा में अपात्र लोगों के कार्डों को निरस्त किया जाएगा. इसके लिए सभी सप्लाई इंस्पेक्टर और खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details