उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर सचिव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी - अल्मोड़ा में निरीक्षण

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने मेडिकल कॉलेज निर्माण में हो रही सुस्ती पर असंतोष जताया. मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कार्य में धीमी गति होने के चलते अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए.

अपर सचिव ने किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 13, 2019, 6:42 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश में लंबे समय से अधर में लटके मेडिकल कॉलेज का अपर सचिव युगल किशोर पंत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सहित बेस अस्पताल में विभिन्न खामियां पायीं. साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने और जल्द मेडिकल कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए.

अपर सचिव ने किया निरीक्षण.

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने मेडिकल कॉलेज निर्माण में हो रही सुस्ती पर असंतोष जताया. मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कार्य में धीमी गति होने के चलते अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए.

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि इस साल मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को लेकर कुछ दिनों बाद एमसीआई की टीम भी पहुंचने वाली है. एमसीआई की टीम पहले भी कई बार यहां आ चुकी है, लेकिन नियमानुसार फिट न बैठने पर अभी तक मेडिकल कॉलेज को एमसीआई की मान्यता नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details