उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो दामाद के भाई पर फेंका एसिड, हालत गंभीर - उत्तराखंड में एसिड अटैक

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में फिल्म 'छपाक' की कहानी एक बार फिर से हकीकत में देखने को मिली. फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार ये एसिड अटैक किसी लड़की पर नहीं बल्कि एक लड़के के ऊपर किया गया है. आरोप है कि दुर्गा राम ने प्रमोद कुमार पर एसिड अटैक किया. क्योंकि कुछ माह पूर्व उसकी बेटी ने प्रमोद के बड़े भाई से प्रेम विवाह किया था.

ranikhet
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 27, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:42 PM IST

रानीखेत:अल्मोड़ा के रानीखेत में फिल्म 'छपाक' की कहानी एक बार फिर से हकीकत में देखने को मिली. फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार ये एसिड अटैक किसी लड़की पर नहीं बल्कि एक लड़के के ऊपर किया गया है. गोविंदपुर के रणखिला गांव में एक व्यक्ति ने एक युवक पर एसिड अटैक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

पढ़ें-REALITY CHECK: दून के हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाती है 'झुलसाने' वाली बोतल

जानकारी के अनुसार गोविंदपुर रणखिला गांव का युवा प्रमोद कुमार शनिवार शाम लगभग 5 बजे अपने घर वापस लौट रहा था. तभी दुर्गा राम ने उस पर एसिड अटैक कर दिया. जिससे प्रमोद का चेहरा,पीठ व शरीर झुलस गया.

बेटी ने किया प्रेम विवाह तो दामाद के भाई पर फेंका एसिड.

ये भी पढ़े: बजट 2020 : मोदी सरकार से खास उम्मीद लगाए बैठे हैं व्यापारी

जिसके बाद उसे उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. राजस्व पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि दुर्गा राम की पुत्री ने प्रमोद कुमार के बड़े भाई से प्रेम विवाह किया था. जिससे नाराज दुर्गा राम ने प्रमोद पर एसिड अटैक कर दिया.

Last Updated : Jan 27, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details