उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जिले में एक व्यक्ति में हुई कोरोना की पुष्टि, पत्नी-बच्ची के लिए सैंपल - बच्ची और पत्नी के भी लिए गए सैंपल

जिले के रानीखेत में ताड़ीखेत विकास खंड के बिल्लेख गांव के एक निवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की तलाश में जुट गया है.

almora news
एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि.

By

Published : May 22, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:49 AM IST

रानीखेत: जिले के ताड़ीखेत विकास खंड में बिल्लेख गांव के एक निवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की तलाश में जुट गया है. युवक परिवार के साथ गुड़गांव से आया था.

बता दें कि एक दिन पहले ही नावली गांव का एक निवासी कोरोना पाॅजिटिव मिला था. 33 वर्षीय बिल्लेख गांव निवासी युवक 10 मई को अपने परिवार के साथ गुड़गांव से अल्मोड़ा पहुंचा था. अल्मोड़ा में मेडिकल चेकअप के बाद वह बस से भुजान पहुंचा. फिर भुजान से टैक्सी की मदद से बिल्लेख गांव पहुंचा. उसके साथ उसकी पत्नी और ढाई साल की बेटी और दो महीने की बच्ची भी थे.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब मौसमी बीमारियों का 'अटैक', स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

दरअसल, 11 मई से परिवार के सदस्य होम क्वारंटाइन थे. इससे किसी से इनका मिलना भी नहीं हुआ. 19 मई को इनकी ढाई वर्षीय बच्ची को बुखार आने पर इन्हें रानीखेत राजकीय चिकित्सालय लाया गया. पिता-बेटी आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थे. 20 मई को दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

21 मई को पिता की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई. ढाई वर्षीय पुत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिले में अभी तक चारों पाॅजिटिव केस रानीखेत उपमंडल के ही हैं. बता दें कि प्रवासियों में अधिकतर पाॅजिटिव केस की पुष्टि हो रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल है. लोग प्रवासियों के आने से आशंकित हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details