उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में बारिश से 6 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त - अल्मोड़ा में 2 दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त

अल्मोड़ा में बारिश से अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 22 स्टेट हाईवे और 1 दर्जन मोटर मार्ग बंद हैं. इसके अलावा 2 दर्जन से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Oct 20, 2021, 8:54 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड में बीते 3 दिन हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब जिलों में बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण अल्मोड़ा में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा घर आपदा में क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा 22 स्टेट हाईवे व करीब एक दर्जन मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं. इसके अलावा नगर के कुछ हिस्सों व कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी ठप है.

अल्मोड़ा आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में अतिवृष्टि से 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बारिश से जिले के 22 स्टेट हाईवे समेत करीब एक दर्जन मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन सभी मोटर मार्गों को सुचारू करने में मुस्तैदी से जुटा हुआ है. इधर, घाट-पनार मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद है, जिससे पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले यात्री बागेश्वर होते हुए अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं. जिले में 22 भवन आंशिक और 5 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

अल्मोड़ा में बारिश से 6 लोगों की मौत

ये भी पढ़ेंः दारमा घाटी में फंसे 80 से अधिक पर्यटक, बर्फबारी में दो लोगों की मौत

जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अतिवृष्टि से जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को आपदा के मानकों के तहत राहत राशि वितरित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 45 से अधिक जेसीबी मशीनें अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने में लगाई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगे मौसम साफ रहने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details