उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: सैनिक अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. सेना ने एहतियात के तौर पर मालरोड स्थित सैनिक अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है.

army
सैनिक

By

Published : May 6, 2020, 1:12 PM IST

रानीखेत: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां हर कोई अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, तो वहीं सेना ने भी इससे निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. सेना ने भी एहतियात के तौर पर मालरोड स्थित सैनिक अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया है. साथ ही अस्पताल में दो वेंटिलेटर और 12 सदस्यीय चिकित्सा स्टाफ की तैनाती कर ली है. वहीं, महिलाओं के लिए भी चार आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. आइसोलेशन वॉर्ड में स्टाफ तीन शिफ्ट में 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे. सिविल रोगियों को भी आइसोलेशन की सुविधा दी जा सकेगी. इसके लिए सिविल प्रशासन से समन्वय बनाया गया है.

सैन्य अस्पताल के कमान अधिकारी वीपी माथुर ने कहा कि आइसोलेशन वॉर्ड में वेंटीलेटर, आईसीयू सहित अन्य सुविधाएं भी हैं. आइसोलेशन में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ओपीडी चिकित्सक कक्ष अलग से बनाया गया है. सुरक्षा को देखते हुए आइसोलेशन वॉर्ड में आने जाने के रास्ते अलग से बनाए गए हैं. चिकित्सालय में बिना अनुमति के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:लॉकडाउन में छूट से बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग को खतरा

कुमाऊं रेजिमेंट के ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details