उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत - Almora news

सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Almora
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 19, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 3:03 PM IST

अल्मोड़ा:नगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर मकड़ाऊ के पास की है. जहां एक आल्टो कार देररात अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में मौके पर कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना आज सुबह तड़के की है, जहां पांडेखोला मार्ग के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना

यह भी पढ़े:सड़क हादसों को रोकने के लिए छात्र ने बनाई खास डिवाइस, तीव्र मोड़ पर देगा सिग्नल.

पुलिस के मुताबिक, ऑल्टो कार सवार दोनों मृतकों में से एक की शिनाख्त विजय कुमार पुत्र बसन्त राम आर्या निवासी शील गांव, बाड़ेछिना के रूप में हुई है. जबकि, दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, मृत ट्रक चालक की शिनाख्त आनंद सिंह (40 वर्षीय) पुत्र मोहन सिंह, निवासी कपकोट के रूप में हुई है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को रेस्क्यू किया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details