अल्मोड़ा:नगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर मकड़ाऊ के पास की है. जहां एक आल्टो कार देररात अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में मौके पर कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना आज सुबह तड़के की है, जहां पांडेखोला मार्ग के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.