उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के इस गांव में नहीं मिलते 2G, 3G के सिग्नल, जंगलों में पढ़ाई करते हैं बच्चे - Almora's Gadsyari Gaon Latest News

आज के 5जी के दौर में अल्मोड़ा के गड़स्यारी गांव में नेटवर्क की समस्या है. यहां आज भी लोगों को 2जी और 3 जी नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं. जिसके कारण यहां के प्रधान ने अब पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

2g-and-3g-signals-are-not-available-in-gadsyari-village-of-almora
जंगलों में पढ़ाई करते हैं बच्चे

By

Published : Jun 2, 2021, 10:53 PM IST

अल्मोड़ा: केंद्र सरकार भारत को डिजिटल इंडिया की बनाने की बात करती है, लेकिन असलियत यह है कि आज भी पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र संचार सेवा की बदहाली से जूझ रहे हैं. कुछ यही हकीकत अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील के गड़स्यारी गांव की है. यहां कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को नेटवर्क की तलाश में पहाड़ की चोटियों और जंगलों में जाना पड़ता है. तब जाकर उनके मोबाइल में बमुश्किल नेटवर्क आ पाता है.

अल्मोड़ा के इस गांव में आज भी नहीं मिलते 2जी और 3 जी के सिग्नल

देश में एक ओर 5जी टेक्नोलॉजी का ट्रायल चल रहा है, वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड के गड़स्यारी गांव के लोगों को आज भी 2जी और 3जी नेटवर्क तक नहीं मिल पा रहा है. इन लोगों को नेटवर्क की तलाश में पहाड़ियां चढ़नी पड़ती है, जंगलों में जाना पड़ता है. जहां भी बड़ी मुश्किल से नेटवर्क मिल पाता है.

पीएम मोदी को लिखा पत्र.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर शुरू होगा पहाड़ी कटान का कार्य

वहीं, यहां नेटवर्क का समस्या के कारण बच्चे अपनी ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं कर पा रहे हैं. नेटवर्क न होने के कारण यहां फोन से सिग्नल गायब हैं. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी गोल हो रही है.

पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें

वहीं, अब इस समस्या को लेकर गांव के ग्राम प्रधान दिवाकर चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पीएम से गांव में टावर लगवाने और केबिल बिछाने की मांग की है. उन्होंने कहा कई बार गुहार लगाने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी नहीं सुनी. जिसके कारण अब उन्होंने प्रधानमंत्री से इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details