रुद्रपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही गड़बड़ियों को लेकर उत्तराखंड खाद्य आयोग सजग हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने जिला मुख्यालय के रम्पुरा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता पाई गई. जिसके बाद दोनों केंद्रों की संचालिका के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रम्पुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. आयोग की छापेमारी के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर हड़कंप मच गया. इस दौरान सभी केंद्र अपनी-अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते दिखाई दिये.
छापेमारी के दौरान दो आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाओं पर कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये. खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द संचालिकाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आयोग इस मामले में खुद मुकदमा दर्ज करवाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड: लाभार्थियों को नहीं मिल रहा अटल आयुष्मान योजना का लाभ