उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

देर रात को गोलमड़िया में इलेक्ट्रानिक दुकान चलाने वाले सुरेश की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 12, 2019, 3:10 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र की एक दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात को गोलमड़िया में इलेक्ट्रानिक दुकान चलाने वाले सुरेश की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि बीती देर रात सुरेश दुकान बन्द करके लौटा था,तभी देर रात 12 बजे उसे पड़ोसी का फोन आया कि उसकी दुकान से धुआं उठ रहा है. जिसके बाद सुरेश आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा. जहां उसने देखा की दुकान में आग धधक रही है. दुकान में लगी आग इतनी विकराल थी कि इससे आस-पास की दुकानें भी चपेट में आ गई.

पढ़ें-दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही केंद्रीय ब्रेल प्रेस, मिल रही है शिक्षा की रोशनी

वहीं, लगातार दुकानों को चपेट में लेती आग को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details