उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

यहां पुलिस के जवानों को हर पल लगा रहता है जान का डर, नहीं रहना चाहते इस बैरक में

रुद्रपुर स्थित रुद्रपुर कोतवाली में बनी बैरक की बिल्डिंग का है जो पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है. आलम ये है कि बैरक की छत की सरिया साफ-साफ दिखाई देने लगा है. बिल्डिंग का इतना बुरा हाल है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

खस्ताहाल रुद्रपुर कोतवाली बिल्डिंग

By

Published : May 30, 2019, 6:33 PM IST

रुद्रपुर: दूसरों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस रुद्रपुर में खुद राम भरोसे है. ताजा मामला उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय से सामने आया है. यहां सिपाहियों के लिए बनाए गये बैरक ही समस्या का बड़ा कारण बने हुए हैं. दरअसल जिला मुख्यालय में सिपाहियों के लिए बनाए गये बैरक खस्ताहाल हो चुके हैं. जिसके कारण सिपाहियों को मजबूरी में बैरक में दिन बिताने पड़ रहे हैं. वहीं बैरक की स्थिति को लेकर अधिकारी प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की बात कह रहे हैं.

खस्ताहाल रुद्रपुर कोतवाली बिल्डिंग

मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित रुद्रपुर कोतवाली में बनी बैरक की बिल्डिंग का है जो पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है. आलम ये है कि बैरक की छत की सरिया साफ-साफ दिखाई देने लगा है. बिल्डिंग का इतना बुरा हाल है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बावजूद कोतवाली में तैनात सिपाही और दरोगा खस्ताहाल बैरक में रहने को मजबूर हैं. बैरक में रहने वाले सिपाहियों की मानें तो आये दिन छत से प्लास्टर गिरता रहता है. जिससे कई बार सिपाही चोटिल होते-होते बचे हैं. हालांकि इस मामले पर कोई भी सिपाही कैमरे के आगे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.

पढ़ें-4 लाख से अधिक रुपए में बिका 0001 नंबर, VIP नंबर को लेकर बढ़ा क्रेज

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोतवाली में बने बैरक अंग्रेजों के जमाने के हैं. जिनका विभाग समय-समय पर मरम्मत भी करवाता है. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह से जब खस्ताहाल बैरक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बैरक को लेकर पीएचक्यू से कई बार पत्राचार किया गया है. उन्होंने बताया कि बैरक के संबंध में प्रस्ताव बनाकर पीएचक्यू को भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details