रुद्रपुर: दूसरों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस रुद्रपुर में खुद राम भरोसे है. ताजा मामला उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय से सामने आया है. यहां सिपाहियों के लिए बनाए गये बैरक ही समस्या का बड़ा कारण बने हुए हैं. दरअसल जिला मुख्यालय में सिपाहियों के लिए बनाए गये बैरक खस्ताहाल हो चुके हैं. जिसके कारण सिपाहियों को मजबूरी में बैरक में दिन बिताने पड़ रहे हैं. वहीं बैरक की स्थिति को लेकर अधिकारी प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की बात कह रहे हैं.
मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित रुद्रपुर कोतवाली में बनी बैरक की बिल्डिंग का है जो पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है. आलम ये है कि बैरक की छत की सरिया साफ-साफ दिखाई देने लगा है. बिल्डिंग का इतना बुरा हाल है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बावजूद कोतवाली में तैनात सिपाही और दरोगा खस्ताहाल बैरक में रहने को मजबूर हैं. बैरक में रहने वाले सिपाहियों की मानें तो आये दिन छत से प्लास्टर गिरता रहता है. जिससे कई बार सिपाही चोटिल होते-होते बचे हैं. हालांकि इस मामले पर कोई भी सिपाही कैमरे के आगे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.