उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर, 14 मोटरसाइकिलों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार - udham singh nagar

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उन्होंने रूद्रपुर, पन्तनगर, दिनेशपुर और किच्छा क्षेत्र से मोटरसाइकिलों की चोरी की है.

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर

By

Published : Feb 20, 2019, 9:48 PM IST

रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी रुद्रपुर और थाना पंतनगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. जबकि, चोरी के दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

पढे़ं-गोमुख से शुरू होगा गंगा सफाई अभियान,युवाओं ने उठाया बीड़ा लगाएंगे 5 लाख वृक्ष

बता दें कि रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने अभियान चला रथा था. जिसके तहत एसओजी रुद्रपुर और पंतनगर पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर

पढ़ें-पुलवामा हमले में शहीद जवान हेमराज मीणा की अस्थियां गंगा में विसर्जित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुदपुर के ही रहने वाले है. कल शाम सिडकुल पुलिस चौकी पुलिस ने फूलसंगी तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी बीच पुलिस ने सामने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों रोक लिया. पूछताछ में पता चला कि उनके पास मौजूद बाइक सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई है. दोनों आरोपियों ने अपना नाम राहुल और विशू निवासी रम्पुरा बताया है.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उन्होंने रूद्रपुर, पन्तनगर, दिनेशपुर और किच्छा क्षेत्र से मोटरसाइकिलों की चोरी की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की अन्य 11 मोटरसाइकिलें और अभियुक्त गौरव और धर्मेंद्र निवासी रम्पुरा को गिरफ्तार किया. जबकि, दो अन्य आरोपी ऋतिक और अमर निवासी रम्पुरा भागने में सफल रहे.

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त राहुल पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बीती रात चोरी की 2 मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपी सुनील कुमार और कृष्णा पांडे को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी रूद्रपुर के रहने वाले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details