रुद्रपुर:राष्ट्रीय सरस मेले का आज दूसरा दिन है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami attended the National Saras Fair) मेले में शामिल होने रुद्रपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने महिला सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकार समूह की महिलाओं से साथ खड़ी है. कोरोना काल में सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के लिए राहत पैकेज दिया. अब सरकार प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला लगायेगी.
सीएम धामी ने किया स्टॉल का निरीक्षण: सीएम धामी ने महिला सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड के बाद सरकार ने महिला सहायता समूहों को विशेष पैकेज दिया है. सरकार बिना ब्याज के समूहों को ऋण उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि सरस मेले की तरह जनपद में रोजगार मेला लगाने का फैसला लिया गया है. प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला लगेगा.
सीएम ने कहा- उत्तराखंड को नंबर 1 राज्य बनाएंगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 दिसम्बर तक जितने भी आवेदन आये हैं उन्हें बैंक की तरफ से ऋण दिया जाए. रोजगार मेले में बैंकों से सम्बंधित तमाम समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया जाएगा. जिस कारण लोगों को रोजगार के लिए बैंक से ऋण आसानी से उपलब्ध हो सके. सीएम धामी ने तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रोड मैप तैयार किया है ताकि 2025 तक उत्तराखंड को हिन्दुस्तान का नम्बर वन राज्य बनाया जा सके.