रुद्रपुर: नगर के रम्पुरा में बीजेपी नेता के घर शनिवार रात चोरों ने धावा बोला. इस दौरान चोरों ने नेता के घर से नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पुछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रम्पुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 निवासी बीजेपी नेता छेदा लाल पाल के घर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने 7 लाख की ज्वैलरी और 45 हजार की नकदी घर से समेट ले गए. घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था. सुबह 4 बजे छेदा लाल पाल को बिस्तर पर बिखरा समान दिखा तो उनके होश उड़ गए. आनन फानन में चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.