उधम सिंह नगर: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजीपी प्रत्याशी अजय भट्ट इस बार मैदान में है. चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. जिसके बाद अब चुनाव प्रचार ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. सितारगंज में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ बीजेपी प्रतियाशी अजय ने विजय संकल्प रैली निकाली. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार में कार्यकाल के आधार पर जनता से समर्थन मांगा.
सितारगंज में बीजेपी ने निकाली विजय संकल्प रैली, अजय भट्ट के साथ दिखे दो पूर्व मुख्यमंत्री - अजय भट्ट,विजय संकल्प रैली
उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में आज बीजेपी ने लाव-लश्कर के साथ विजय संकल्प रैली निकाली. रैली में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी प्रतियाशी अजय भट्ट के लिये जनता से वोट मांगे.
उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में आज बीजेपी ने लाव-लश्कर के साथ विजय संकल्प रैली निकाली. रैली में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी प्रतियाशी अजय भट्ट के लिये जनता से वोट मांगे. रैली में मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल के आधार पर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल से प्रतियाशी अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह से विजय संकल्प रैली में हर धर्म और हर जाति क लोगों ने हिस्सा लिया है, इससे साफ पता चलता है कि जनता फिर से मोदी सरकार चाहती है. कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि असभ्य लोगों को जनता समर्थन देने वाली नहीं है.