उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गंगनगर में दंपति ने लगाई छलांग, महिला का शव बरामद - woman body recovered from gangnahar roorkee

मानुबास गांव निवासी बीरबल अपनी पत्नी रचना के साथ एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में गया था. साथ में उनका चार साल का बच्चा भी था, रिश्तेदारी से वापस लौटते समय बीरबल और रचना अपने 4 वर्षीय बच्चे को गंगनहर किनारे छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी (couple jumped in ganganahar) थी.

Piran Kaliyar Police Station Area
गंगनगर में दंपति ने लगाई छलांग

By

Published : May 5, 2022, 4:17 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले पति-पत्नी ने गंगनहर में छलांग लगा दी थी. ऐसे में आज महिला का शव गंगनगहर की आसफनगर झाल से बरामद हुआ (woman's body recovered) है, लेकिन अभी भी महिला के पति बीरबल का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, मानुबास गांव निवासी बीरबल अपनी पत्नी रचना के साथ एक सप्ताह पहले रिश्तेदारी में गया था. साथ में उनका चार साल का बच्चा भी था, रिश्तेदारी से वापस लौटते समय बीरबल और रचना अपने 4 वर्षीय बच्चे को गंगनहर किनारे छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा (couple jumped in ganganahar) दी. देखते ही देखते दोनों नहर के तेज बहाव में बह गए. ऐसे में उन्हें गंगनहर में बहता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.

पढ़ें-केदारनाथ में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों में व्यवधान, कल खुल रहे हैं धाम के कपाट

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश की तो गंगनहर के पास एक 4 वर्षीय बच्चा रोता हुआ मिला, जिसने पूछताछ में बताया था कि उसके माता-पिता नहर में कूद गए. पुलिस को दंपति की बाइक और हेलमेट भी गंगनहर किनारे ही मिले थे.

पुलिस को उस समय गंगनहर में कूदे दंपति का पानी के तेज बहाव के चलते कोई सुराग नहीं लग पाया था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रिश्तेदारी से लौटते समय कुछ विवाद हुआ था और दोनों ने गुस्से में यह कदम उठाया था. वहीं, आज पुलिस को महिला का शव बरामद (woman's body recovered ) हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details