रुड़की: शिक्षा नगरी के शांतर गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर गंभीर आरोप लगे हैं. यहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के एक टीचर पर छात्र से जूते साफ करवाने का आरोप लगाया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता और छात्र के परिजन स्कूल में हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में लोग टीचर के सामने ही छात्र से घटना के बारे में पूछ रहे हैं और छात्र पूरी घटना को सिलसिलेवार बता रहा है. छात्र से मिली जानकारी के बाद आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने टीचर को जमकर लताड़ लगाई. मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में टीचर को स्कूल से हटा दिया है.