रुड़की: मंगलौर क्षेत्र के मोहल्ला मानक चौक पर खड़ी एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मस्जिद और घरों से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार आधी जल चुकी थी.
बता दें कि, रुड़की के मंगलौर निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की कार में उस समय आग लग गई, जब वह अपने घर खाना खाने के लिए आया था. इस दौरान उसने अपनी कार मोहल्ले के चौक पर खड़ा कर दी. कुछ ही देर बाद कार में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.