रुड़की: जिले के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर रुड़की में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रसंघ ने बीएसएम चौक से रुड़की तहसील तक रैली निकाली. इसके साथ ही इस प्रदर्शन में छात्रों को भीम आर्मी ने समर्थन दिया. जिसके बाद भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस रैली का नेतृत्व महक सिंह ने किया है.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की जनता पर पड़ सकती है महंगाई की मार, बिजली दर में हो सकती है बढ़ोत्तरी
बता दें कि बहुजन छात्रसंघ ने बताया कि दो साल से बहुजन समाज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिससे वह एडमिशन लेने में असमर्थ हैं. साथ ही उन्हें कभी भी विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है. ऐसे में उनके भविष्य पर बुरा असर पडे़गा.