उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: छात्रवृत्ति न मिलने पर दलित छात्रों का प्रदर्शन, भीम आर्मी ने दिया समर्थन - दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली

नेशनल हाईवे स्थित बीएसएम कॉलेज के पास बहुजन समाज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है.

बहुजन समाज के छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 29, 2019, 8:02 PM IST

रुड़की: जिले के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर रुड़की में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रसंघ ने बीएसएम चौक से रुड़की तहसील तक रैली निकाली. इसके साथ ही इस प्रदर्शन में छात्रों को भीम आर्मी ने समर्थन दिया. जिसके बाद भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस रैली का नेतृत्व महक सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की जनता पर पड़ सकती है महंगाई की मार, बिजली दर में हो सकती है बढ़ोत्तरी

बता दें कि बहुजन छात्रसंघ ने बताया कि दो साल से बहुजन समाज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिससे वह एडमिशन लेने में असमर्थ हैं. साथ ही उन्हें कभी भी विद्यालय से निष्कासित किया जा सकता है. ऐसे में उनके भविष्य पर बुरा असर पडे़गा.

बहुजन समाज के छात्रों ने किया प्रदर्शन.

बहुजन समाज के छात्रओं द्वारा निकाली गई रैली के कारण एक तरफ का हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया. रैली मालवीय चौक पर पहुंची व कुछ देर छात्र-छात्राओं ने वहां रुककर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद सभी ने एसडीएम चौक पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें:मेजर ध्यान चंद के बेटे अशोक ने ETV भारत से की बात, फिट इंडिया पर PM मोदी से की ये अपील

रैली का समर्थन कर रहे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों की मांग न पूरी होने पर भीम आर्मी इस मुद्दे को अपने हाथ में लेते हुए उग्र आंदोलन करेगी. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति न मिलने से बच्चों की पढ़ाई अधर में लटकी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details