उत्तराखंड

uttarakhand

कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 2, 2020, 7:20 PM IST

गुरुवार को लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले दीपक ने रुड़की उप कारागार में लगे आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना रुड़की जेल प्रशासन ने गंगनहर पुलिस को दी. घटना के बाद से ही जेल प्रशासन सकते में है.

prisoner-committed-suicide-in-roorkee
कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,

रुड़की:उप कारागार में लूट के आरोप में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. वहीं, कैदी की मौत के मामले में अब पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

बता दें मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले दीपक को 2 दिन पहले लूट के आरोप में मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस दौरान भी दीपक ने चाकू से खुद पर वारकर अपने आप को घायल कर लिया था. जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने रुड़की सरकारी अस्पताल में घायल दीपक को भर्ती करवाया. वहीं, गुरुवार को दीपक ने रुड़की उप कारागार में लगे आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना रुड़की जेल प्रशासन ने गंगनहर पुलिस को दी.

पढ़ें-RTO और पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 113 चालान काटे गए

सूचना पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी रुड़की उप कारागार पहुंचे. जहां से मृतक कैदी के शव को रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी करते हुए कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details