रुड़की:20 दिसंबर को हुए प्रधान के एक और आरोपी को हत्याकांड में शामिल आशिक अली नाम के आरोपी को गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश में की गई अभीतक पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी.
पढ़ें-समाज कल्याण विभाग के शिविर में हुई खानापूर्ति, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
बता दें कि 20 दिसंबर को रामनगर कोर्ट के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने नगला कुबड़ा गांव के प्रधान कमरे आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को आशिक अली प्रधान हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकारी आबिद के भाई आशिक अली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आशिक अली कोर्ट में आत्म समर्पण करने के लिए अपने वकील से मिलने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में वह जामिया विश्वविद्यालय से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग पास है और कई साल विदेशों में भी नौकरियां कर चुका है.
गौरतलब है कि पुलिस शुरू से ही हत्या का कारण पुरानी रंजिश मानकर चल रही थी. जिसके चलते गंगनहर पुलिस ने घटना का खुलासा भी कर दिया था. पुलिस ने हत्या में शामिल मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी तीन भाइयों को हत्या में शामिल होना बताया था. पुलिस खुलासे में पता चला कि कमरे आलम के पुराने दुश्मन आबिद और उसके परिवार का सदस्य भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल है.