उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

क्रिकेटर ऋषभ पंत बोले- टीम के हीरो हैं महेंद्र सिंह धोनी - कैफे उद्घाटन

आज भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत अपनी बहन के कैफे के उद्घाटन के लिए रुड़की पहुंचे थे. हरिद्वार रोड स्थित कैफे का उद्घाटन करते हुए ऋषभ पंत ने अपने फैंस से मुलाकात की. इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ खूब सेल्फी ली.

ऋषभ पंत ने धोनी को बताया हीरो.

By

Published : Mar 16, 2019, 8:03 PM IST

रुड़की: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत आज रुड़की पहुंचे. ऋषभ पंत अपनी बहन के कैफे उद्घाटन के लिए रुड़की पहुंचे थे. इस दौरान टीम में इनकी परफार्मेंस और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में ऋषभ ने कहा कि वे लगातार अपनी परफार्मेंस को लेकर काम कर रहे हैं. वहीं धोनी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने कहा कि धोनी पिछले 15 सालों के खेलते हुए क्रिकेट में अच्छा कर रहें हैं. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी टीम के हीरो हैं.

ऋषभ पंत ने धोनी को बताया हीरो.


आज भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत अपनी बहन के कैफे के उद्घाटन के लिए रुड़की पहुंचे थे. हरिद्वार रोड स्थित कैफे का उद्घाटन करते हुए ऋषभ पंत ने अपने फैंस से मुलाकात की. इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ खूब सेल्फी ली. उद्धाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रिषभ पंत ने बताया कि रुड़की में ही उनका जन्म हुआ है. कैफे उद्घाटन के मौके पर बुलाये जाने से वे बहुत खुश हैं.

कैफे का उद्घाटन करने पहुंचे ऋषभ पंत.


इस दौरान टीम में उनकी परफार्मेंस को लेकर पूछे गये सवाल पर ऋषभ पंत ने जवाब देते हुए कहा कि वे अभी अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर दे रहे हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने के सवाल पर जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो हैं. वे लगातार 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

बहन के साथ केक काटते ऋषभ पंत.


वहीं देश में हो रहे लोकसभा चुनावों को लेकर बोलते हुए ऋषभ पंत ने लोगों से वोट डालने की अपील की है.ऋषभ पंत ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान करना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने ऋषभ पंत को एंबेसडर बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details