रुड़की: शुक्रवार को पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हरिद्वार एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मुकेश सैनी से प्रकरण में इस्तेमाल किये गये ब्लूटूथ, ईयर फोन, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज मिले हैं.
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई ने बताया कि 15 फरवरी को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने नारसन के ओजस्वी कैरियर कोचिंग सेंटर के मालिक मुकेश सैनी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.