उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से चेन स्नेचिंग, एक बदमाश पकड़ा गया - People caught a chain snatcher

रुड़की में सुबह-सवेरे एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. महिला मॉर्निंग वॉक पर थी. इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने उसकी चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर आसपास से आए युवकों ने एक उचक्के को पकड़ लिया. दूसरा उचक्का चेन लेकर भाग गया.

chain snatching
महिला की चेन छीनी

By

Published : Oct 9, 2021, 9:54 AM IST

रुड़की: इंदिरा विहार कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से दो बाइक सवार युवकों ने गले की चेन लूट ली. सोने की चेन के साथ ओम का लॉकेट भी था. महिला ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे कुछ युवक वहां आ गए. एक आरोपित को युवकों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई की. इस बीच उसका दूसरा साथी मौके से चेन लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी अंजलि सैनी कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी. जैसे ही महिला जेल के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती बाइक पर बैठे एक युवक ने महिला के गले पर घूंसे से वार कर दिया. एकाएक हुए हमले से महिला घबरा गई.

महिला कुछ समझ पाती इसी बीच बदमाश ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली. सोने की चेन के साथ ओम का लॉकेट भी था. लूटपाट होते देख महिलाओं ने शोर मचा दिया. इस पर कुछ युवक वहां पहुंचे. युवकों ने एक आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका गिरफ्तार

इसी बीच गहमागहमी में उसका दूसरा साथी सोने की चेन लेकर वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद गंगनहर कोतवाली के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे गए. पकड़े गए आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर उसके फरार साथी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details