रुड़की: इंदिरा विहार कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से दो बाइक सवार युवकों ने गले की चेन लूट ली. सोने की चेन के साथ ओम का लॉकेट भी था. महिला ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे कुछ युवक वहां आ गए. एक आरोपित को युवकों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई की. इस बीच उसका दूसरा साथी मौके से चेन लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी अंजलि सैनी कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी. जैसे ही महिला जेल के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती बाइक पर बैठे एक युवक ने महिला के गले पर घूंसे से वार कर दिया. एकाएक हुए हमले से महिला घबरा गई.
महिला कुछ समझ पाती इसी बीच बदमाश ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली. सोने की चेन के साथ ओम का लॉकेट भी था. लूटपाट होते देख महिलाओं ने शोर मचा दिया. इस पर कुछ युवक वहां पहुंचे. युवकों ने एक आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी.